Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsHRTC बस और बुलेट के बीच भयंकर एक्सीडेंट

HRTC बस और बुलेट के बीच भयंकर एक्सीडेंट

हिमाचल के मंडी स्थित धर्मपुर(Dharampur Mandi Himachal) के बनाल नाला के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धर्मपुर अस्पताल (Dharampur Hospital) पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल में दर्दनाक हादसा : दो युवकों की मौके पर मौत

यह जानकारी भी आपको दे दे धर्मपुर मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर मघोघरी के बनाल नाला के पास NH पर HRTC बस संख्या HP 38C 9917 व बुलेट संख्या HP 28B 5758 की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़े : कर्मचारियों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने का DA

आपको बता दें कि हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तुरंत नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर (Civil Hospital Dharampur) लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना के कारणों का लगाया जा रहा है पता

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी छिम्बा बल्ह डाकघर रिसा धर्मपुर से सरकाघाट(Sarkaghat Himachal News) की ओर जा रहा था। परिवहन निगम की बस दूसरी ओर से धर्मपुर की ओर आ रही थी। जहां दोनों वाहनों की भिड़ंत होने पर घटना घटी है। धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के कारणों की जांच करके मामला दर्ज किया जाएगा। जिसकी पुष्टि DSP सरकाघाट कुलदीप चंद ने की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments