Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHRTC की बसें लगाकर बस अड्डे को किया बंद, नहीं चली HRTC...

HRTC की बसें लगाकर बस अड्डे को किया बंद, नहीं चली HRTC बसें

rm Various unions of Himachal Road Transport Corporation have erupted over the transfer of Shimla Dev Sen Negi. In protest against this transfer, the unions organized HRTC at Una bus stand. Slogans were fiercely against the Management and Transport Minister. During this, the bus stand was completely closed by putting buses at the entry and exit gates of Bus Stand Una. Due to this neither any bus could enter inside the station nor any bus came out. After the union's performance, neither HRTC. That no local nor any bus of long route ran. This also led to a long traffic jam.

आर.एम. शिमला देव सेन नेगी के हुए तबादले पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न यूनियनें भडक़ उठी हैं। इस तबादले के विरोध में यूनियनों ने ऊना बस स्टैंड पर एच.आर.टी.सी. मैनेजमेंट व परिवहन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बस अड्डा ऊना के प्रवेश और निकासी द्वार पर बसें लगाकर बस अड्डे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इससे न तो कोई बस अड्डे के अंदर प्रवेश कर पाई और न ही कोई बस बाहर निकली। यूनियन के प्रदर्शन के बाद न तो एच.आर.टी.सी. की कोई लोकल और न ही लम्बे रूट की कोई बस चली। इससे यहां काफी लम्बा जाम भी लग गया।

इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मौका पर एच.आर.टी.सी. संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान गौरव राणा, प्रैस सचिव नरेश कुमार, एच.आर.टी.सी. ड्राइवर यूनियन के प्रधान जसवीर सिंह, सर्व कर्मचारी यूनियन के प्रधान यशपाल, एच.आर.टी.सी. परिवहन मजदूर संघ के शक्ति कुमार, ओंकार सिंह, रोहित, शशि पाल सहित अन्य भी मौजूद थे।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments