आपको बता दे की ऊना-नंगल मुख्यमार्ग पर रक्कड़ कालोनी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसा किस वाहन से हुआ इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक की पहचान नितिश अशोत्रा (33) पुत्र रमेश चंद निवासी वार्ड नंबर-5 ऊना के रूप में हुई है जोकि मैहतपुर के एक बैंक में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार वीरवार को नितिश अपने दोपहिया वाहन पर मैहतपुर की ओर जा रहा था कि रक्कड़ कालोनी में एक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया गया।
SP Rakesh Singh ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर भी तफ्तीश की जा रही है।
Recent Comments