Saturday, December 14, 2024
HomeChamba Newsशादी से लौट रहे पंडित को रास्ते में मिली दर्दनाक मौत, 2...

शादी से लौट रहे पंडित को रास्ते में मिली दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत भड़ियां में एक व्यक्ति की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश कुमार (39) पुत्र धर्म चंद निवासी गांव झड़ैई पंचायत भड़ियां के तौर पर हुई है। जगदीश कुमार पंडित था।

बताया जा रहा है कि वह पंचायत के ही गांव में किसी शादी समारोह में गया हुआ था, जिसके बाद अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में पांव फिसलने से वह खाई में जा गिरा। शनिवार देर शाम तक खाई में गिरने के बारे में परिजनों व आसपास के लोगों को कोई जानकारी नहीं मिली। इस दौरान हालांकि परिजनों ने जगदीश के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नंबर बंद आ रहा था।

सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो उन्होंने जगदीश कुमार को खाई में गिरे हुए देखा। इसके बाद जगदीश को मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। जगदीश कुमार की मौत के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जगदीश कुमार परिवार का इकलौता सहारा था। मृतक अपने पीछ 9 साल की बेटी, 5 साल का बेटा और बुजुर्ग माता-पिता छोड़ गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए गए। ढांक से गिरकर ही व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments