कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के तहत जालसू धार में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय कमीर सिंह निवासी रच्छयाड़ा स्पैड़ू के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक कमीर सिंह जालसू धार के नीचे करीब 1 माह से अपने रिश्तेदार (साडू) की दुकान पर काम करने गया था।
जब वह अपने घर वापस आ रहा था तो उसके साथ भेड़पालक मोहण निवासी महेशगढ़ भी था। घर वापस आते समय कमीर सिंह के बैग की रस्सी टूट गई तो वह रास्ते में रुक गया। मोहण के मुताबिक जब कमीर काफी देर तक नहीं आया तो इसकी जानकारी पंचायत के उपप्रधान को दी, जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस की टीम ने कमीर को ढूंढा तो वह करीब 500 मीटर नीचे ढांक में गिरा हुआ पाया गया। उसकी मौत हो चुकी थी।
प्रारंभिक जांच में कमीर सिंह की मौत एक बड़े पत्थर से टकराने से हुई पाई गई। Baijnath DSP Anil Sharma ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया तथा मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments