Monday, December 16, 2024
HomeStates Newsमहिला को पहाड़ी पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से 100...

महिला को पहाड़ी पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी; मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh, Uttarakhand) में पहाड़ी पर सेल्फी (taking selfie) ले रही एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के जलालपुर मुस्त, जे-26 दुर्गा कालोनी (Durga Colony, Jalalpur Must, Haridwar) की रहने वाली सोनल पायल (Sonal Payal Matela area of ​​Pithoragarh) पिथौरागढ़ के मटेला क्षेत्र में गुरूवार को अपने पति के साथ एक पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी।

इसी दौरान वह नियंत्रण खो बैठी और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बदहवास हालत में उसका पति भी उसे बचाने खाई में उतर गया और भटक गया। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। उपनिरीक्षक महिपाल सिंह की अगुवाई में एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

आपको बता दें कि टीम ने शव और मृतका के पति को खाई से बाहर निकाल लिया है। शव पुलिस को सौंप दिया गया है जबकि मृतका के पति को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला पिथौरागढ़ के एक अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments