हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब सिढकुंड में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है. घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक गाड़ी (HP-48-9712) की साफ-सफाई कर रहे थे। इसके बाद वे जैसे ही गाड़ी में बैठे तो गाड़ी अचानक से करीब 300 फुट नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान योगेश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव व डाकघर सिढकुंड, अखिलेश पुत्र दलीप निवासी गांव मूछयाडी डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है जबकि घायल युवक अनमोल पुत्र गणेश ज्योति गांव व डाकघर सिढकुंड तहसील व जिला चम्बा का रहने वाला बताया गया है।
SP Abhishek Yadav ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को भी सरोल में एक महिंद्रा थार गाड़ी सड़क से करीब 200 फुट नीचे रावी नदी किनारे गिर गई थी। इस हादसे में भी 2 युवकाें की मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल हुआ है।
Recent Comments