Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsKangra News : खड्ड में डूबने से 17 साल के आर्यन की...

Kangra News : खड्ड में डूबने से 17 साल के आर्यन की दर्दनाक मोत

काँगड़ा जिला के विस क्षेत्र जवाली के अधीन पंचायत बनोली में युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान आर्यन (17) निवासी बरोह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक आर्यन अपने मामा के घर चचियां में रहता था।

शुक्रवार बाद दोपहर गर्मी के कारण आर्यन अपने दो दोस्तों के साथ बनोली खड्ड की तरफ चला गया तथा वहां पर नहाने लगा, तैराकी न आने के कारण वह खड्ड में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसको तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई पता न लगने के बाद इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी गई।

स्थानीय लोगों ने खड्ड में डुबकी लगाकर युवक को तलाश लिया तथा हरनोटा स्थित निजी अस्पताल में ले गए, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई है। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर केस दर्ज कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर अस्पताल भेजा गया है।

SP Nurpur Ashok Ratan ने कहा कि बनोली खड्ड में आर्यन की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments