Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत

दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटी ट्रैवलर गाड़ी, एक की मौत

मनाली-केलांग मार्ग (Manali-Keylong road) पर मंगलवार देर रात एक टैंपो ट्रैवलर पलट गया। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक पर्यटक की मौत हो गई और अन्य 19 पर्यटक घायल हो गए। घायलों का इलाज मनाली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी (HR-55AP-6911) लाहौल घाटी (Lahaul Valley) घूम कर मनाली की ओर लौट रही थी. देर शाम धुंधी के पास चालक का टेम्पो ट्रैवलर से नियंत्रण हट गया और टेम्पो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में मुंबई के 30 वर्षीय अभिजीत पाटिल (Abhijeet Patil from Mumbai) की मौत हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 19 और पर्यटक घायल हो गए। उनमें से आठ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घायलों का इलाज सिविल अस्पताल और मिशन अस्पताल में चल रहा है। DSP Manali KD Sharma ने कहा कि घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments