हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के उपमंडल चुराह में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को चम्बा-तीसा मार्ग पर सड़क कार्य में जुटा टिप्पर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। इसमें चालक जाकिर हुसैन पुत्र पीर मोहम्मद (49) गांव ढान्जू डाकघर खुशनगरी व शाम लाल पुत्र पुरषोतम (59) गांव पलनोटी डाकघर खुशनगरी शामिल हैं। उनका नागरिक अस्पताल तीसा में इलाज चल रहा है। चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर बारिश के दौरान आए मलबे को हटाने का काम लोक निमार्ण विभाग द्वारा चलाया हुआ है। कार्य में तैनात टिप्पर में मलबे को डालकर डंपिग साइट पर अनलोड किया जा रहा है।
वीरवार दोपहर करीब 2 बजे जब टिप्पर मलबा लेकर डंपिग साइट पर पहुंचा और मलबा अनलोड करने लगा तो अचानक टिप्पर पलट गया। इस दौरान टिप्पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं कार्यस्थल पर मौजूद विभाग की लेबर व स्थानीय लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर दौड़े। टिप्पर में मौजूद दोनों घायलों को बाहर निकाल कर निजी वाहन के माध्यम से तीसा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के बयान कलमबद्ध किए। वहीं अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के भी बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया गया। एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषि पुरी ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों को तीसा अस्पताल लाया गया है। यहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। दोनों घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
Recent Comments