Monday, December 16, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur News23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

हिमाचल के बिलासपुर जिला के के गहदवीं क्षेत्र के सेराड गांव में एक 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना झंडूता थाना के अंतर्गत पड़ने वाले सेरड़ गांव में घटी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जब वहां कमरा खुलवाया तो लड़की फंदे से झूल रही थी। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों और प्रधान, उपप्रधान की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस के मुताबिक मृतका के कमरे की तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, पुलिस ने मृतका के पिता रमेश चंद और उसकी भाभी से भी पूछताछ की लेकिन उन्होंने भी किसी प्रकार की ऐसी घटना से इंकार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments