Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsजेसीबी सड़क से नीचे लुढ़की, ऑप्रेटर की दर्दनाक मौत

जेसीबी सड़क से नीचे लुढ़की, ऑप्रेटर की दर्दनाक मौत

Mandi News :मंगलवार सुबह मंडी जिले के चियूणी बस स्टैंड के पास जंजैहली लोक निर्माण विभाग की एक JCB दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अलग से, JCB में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका जंजैहली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

आपको बता दे की मृतक की पहचान रूप सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी डडौण जबकि घायल की पहचान डिम्पल कुमार पुत्र दीप कुमार निवासी डडौण के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार लोक निर्माण विभाग जंजैहली की जेसीबी (JCB of Public Works Department Janjehli) चियूणी में अपने काम पर जा रही थी कि चियूणी बस स्टैंड के पास हादसा हो गया। DSP Karsog ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments