Thursday, December 19, 2024
HomeChamba Newsचिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार

चम्बा जिला में पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 7.53 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी युवकों की पहचान सुखवीर सिंह पुत्र गुरमेज डाकघर व तहसील ममदोर जिला फिरोजपुर (Firozpur) तथा हरजिंद्र सिंह पुत्र क मलजीत सिंह गांव साहंकी डाकघर ममदोर जिला फिरोजपुर पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में की गई है।

आपको बता दे की दोनों युवक कार (पीबी 01सी-1529) में चम्बा (Chamba) की तरफ आ रहे थे। इस दौरान भरमौर-पठानकोट एनएच (Bharmour-Pathankot NH) पर समलेऊ के पास की गई नाकाबंदी पर उक्त दोनों युवक चिट्टे सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

SP Chamba Abhishek Yadav ने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments