Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsदो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ऊना जिला के टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच टक्कर होने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरूषोत्तम निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को संतोषगढ़-टाहलीवाल रोड पर वहां से गुजर रही दो कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना में एक कार में सवार सिंगा के आकाश राणा, साहिल राणा और अनुज नामक तीन लोग घायल हो गए, दूसरी कार में सवार टाहलीवाल के सूरज राणा और उसके पिता घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल पांचों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से पुरूषोत्तम राणा को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में पुरूषोत्तम राणा की मौत हो गई। DSP Haroli Mohan Rawat ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments