Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsनाले में गिरी कार 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत

नाले में गिरी कार 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत

The tourist killed in the accident has been identified as Asif (24) son of Mohammad, resident of B-64 Vijay Vihar Phase-1 Rohini North West Delhi

हिमाचल के कुल्लू जिले के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर पेश आए एक सड़क हादसे (Road accident Bhuntar-Manikaran road in Kullu) में दिल्ली के पर्यटक की मौत (Tourist from Delhi died) हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए पयर्टक की पहचान आसिफ (24) पुत्र मोहम्मद निवासी बी-64 विजय विहार फेस-1 रोहिणी नाॅर्थ वैस्ट दिल्ली (Vijay Vihar Phase-1 Rohini North West Delhi) के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार मणिकर्ण की तरफ जा रही एक कार तेज रफ्तार के कारण नाले में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा कार में सवार आसिफ व अन्य सवार को जख्मी हालत में जरी अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दे की यहां पर चिकित्सकों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल को क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। उनके पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments