Tuesday, December 17, 2024
HomeStates NewsHaryana News27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत

27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी।

जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) में किराए के मकान में रहती थी। महिला पैदल ड्यूटी जा रही थी। झाड़माजरी की दवा फैक्टरी (Jhadamajri medicine factory)में काम करती थी।

एक निजी बस खटाना बस सर्विस (Khatana Bus Service) ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) भेज दिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments