Tuesday, December 17, 2024
HomeRajasthan NewsBharatpur Newsराजस्थान में एक अनोखी बच्ची का जन्म हुआ, बच्ची के हाथों और...

राजस्थान में एक अनोखी बच्ची का जन्म हुआ, बच्ची के हाथों और पैरों में 26 उंगलियां

राजस्थान में भरतपुर जिले (Bharatpur district in Rajasthan) के कामां में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके दोनों हाथों में सात-सात और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं। बच्ची के हाथ और पैरों में मिलाकर कुल 26 उंगलियां हैं। कामां सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ बीएल सोनी (Dr. BL Soni, in-charge of Kaman Government Hospital) ने बताया कि प्रसूता सरजू शनिवार शाम को सामान्य जांच के लिए अस्पताल में आई थी। वह आठ महीने की गर्भवती थी। जांच के दौरान सरजू को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद उसे भर्ती कर लिया गया।

26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म

डॉ बीएल सोनी के अनुसार, महिला ने शनिवार देर रात में बच्ची को जन्म दिया। जिसके हाथ व पैर में एक-एक उंगली अतिरिक्त थीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को पॉलिडेक्टिली (polydactyly) कहते हैं। ये मामले बहुत मुश्किल से सामने आते हैं। इससे बच्ची के शरीर को कोई नुकसान नहीं होगा। सरजू के पति केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments