Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : बस और टिप्पर में भयानक टक्कर, देखें हादसा तस्वीरों...

बड़ा हादसा : बस और टिप्पर में भयानक टक्कर, देखें हादसा तस्वीरों में

Kotla (Kangra News )। कांगड़ा जिले में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Pathankot-Mandi National Highway in Kangra district) पर कोटला के पास एक निजी बस और टिप्पर ट्रक (Private bus and a tipper truck Accident ) की टक्कर हो गई। इस दौरान गंभीर हादसा होने से टल गया.

हालांकि बस में यात्रियों को मामूली चोटें आईं। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे एक निजी बस और टिप्पर ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इसके चलते सड़क के दोनों और करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया। हालांकि आपसी समझौते के चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments