Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsअति दुखद खबर : 29 साल के अभिषेक ने की आत्महत्या

अति दुखद खबर : 29 साल के अभिषेक ने की आत्महत्या

कुल्लू जिले के पार्वती घाटी (Parvati Valley in Kullu) के पर्यटन स्थल कसोल के समीप कटागला (Katagla near Kasol) में हमीरपुर (Hamirpur) के युवक की ओर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

कालिदास का पुत्र अभिषेक (29) ग्राम चौतरा, मेड़ डाकघर, जिला हमीरपुर कटागला कैंपिंग हेल्पर के पद पर कार्यरत था। 8 सितंबर की रात अभिषेक ने हॉल की छत के लोहे के कोने से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी है। युवक की ओर से फंदा लगाने के मामले में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments