Wednesday, December 18, 2024
HomeStates NewsPunjab Newsभीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार Thar ने 12 वर्षीय बच्चे को रौंदा

भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार Thar ने 12 वर्षीय बच्चे को रौंदा

Horrific road accident Jalandhar-Hoshiarpur road : एक भीषण सड़क दुर्घटना (horrific road accident) में कथित तौर पर एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि जालंधर-होशियारपुर रोड (Jalandhar-Hoshiarpur road) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक 12 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल जालंधर में होशियारपुर रोड पर जंडूसिंघा (Jandusingha on Hoshiarpur Road in Jalandhar) के पास एक थार गाड़ी ने 12 साल के बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद थार का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मृतक बच्चे की पहचान गांव हजारा निवासी बादल पुत्र दिशु के रूप में हुई है। बादल अपने दोस्तों के साथ मोटर पर नहाने के लिआ गया हुआ था कि सड़क क्रास करते वक्त उक्त हादसे का शिकार हो गया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments