Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : बाइक से स्कूल जा रहे Teacher की मौत

अति दर्दनाक हादसा : बाइक से स्कूल जा रहे Teacher की मौत

ऊना जिला मुख्यालय के बगल में बरनोह में एक यातायात दुर्घटना में टीजीटी की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बलदेव धीमान पुत्र शंकर धीमान निवासी ननावीं के रूप में हुई, जो थानाकलां स्कूल में टीजीटी (TGT in Thanakalan School) के रूप में काम करते थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज की और जांच शुरू कर की।

जानकारी के मुताबिक 9 तारीख की सुबह बलदेव धीमान निवासी ऊना से थानाकलां स्कूल (Thanakalan school) की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के आगे एक आवारा कुत्ता आ गया और बाइक फिसल गई.

हादसे में बलदेव धीमान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में बलदेव धीमान को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Regional Hospital) लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments