Sunday, December 15, 2024
HomeStates NewsHaryana Newsलैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों...

लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त

बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमे हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Haryana Kurukshetra) जिले के बैंक मैनेजर का परिवार उत्तराखंड (Uttarakhand) के गांव मोहन चट्‌टी में 14 अगस्त की रात हुए लैंडस्लाइड (landslide) में खत्म हो गया। हालांकि 7 साल की बच्ची बच गई है, लेकिन परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। सेक्टर-4 निवासी यूनियन बैंक के मैनेजर कमल वर्मा का परिवार उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal Uttarakhand) में घूमने गया था।

हादसे में मृतकों में एक कमल का साला था

परिवार ऋषिकेश के खंड यमकेश्वर (Yamkeshwar Rishikesh) के नजदीक गांव मोहन चट्टी में एक रिजॉर्ट में ठहरा हुआ था। रात को भारी बारिश से रिजॉर्ट भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें पूरा परिवार बह गया। हादसे बैंक प्रबंधक कमल वर्मा (40), उनकी पत्नी निशा (36), भतीजे निशांत (18), बेटे निर्मित (10) और ममेरे साले मोंटी (22) निवासी इसराना पानीपत की मौत हो गई।

चारों शव SDRF ने बरामद किए

वहीं इस हादसे में कमल वर्मा की 7 वर्षीय बेटी कृतिका बाल-बाल बच गई। SDRF की टीम ने 15 अगस्त को कमल वर्मा, निशा और मोंटी के शव बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिए। मोंटी का इसराना में उसके परिजनों के अंतिम संस्कार कर दिया। कमल और निशा के शव को LNJP अस्पताल में रखा गया। इसके 2 दिन के बाद 17 अगस्त को निशांत और निर्मित के शव बरामद हुए।

घूमने के लिए गया था बैंक मैनेजर का पूरा परिवार

कमल वर्मा परिवार के साथ देहरादून में घूमने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात पहुंचने के कारण मोहन चट्टी के एक रिजॉर्ट में रुक गए। घटना से ठीक पहले कमल वर्मा ने अपने दोस्त व परिजनों को सब कुछ ठीक होने की सूचना दी। इस रिजॉर्ट में सिर्फ 6 लोग ही ठहरे हुए थे। रात करीब 2 बजे बारिश के कारण भूस्खलन में रिजॉर्ट के साथ पूरा परिवार बह गया।

एक चिता पर पति-पत्नी का संस्कार

कमल और उसकी पत्नी निशा का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई रवि वर्मा ने चारों का अंतिम संस्कार किया। मोंटी और निशांत अपने-माता-पिता के इकलौते बेटे थे। कुछ दिन पहले ही निशांत का NIT कुरुक्षेत्र में एडमिशन हुआ था। वहीं निर्मित 5वीं कक्षा में पढ़ता था। अब परिवार में केवल 2 बेटियां कृतिका और रितिका बची हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments