Saturday, December 14, 2024
HomeLudhiana Newsबड़ा हादसा, 3 अध्यापकों सहित ड्राइवर की मौत, दहला देने वाला था...

बड़ा हादसा, 3 अध्यापकों सहित ड्राइवर की मौत, दहला देने वाला था मंजर

Very sad news is coming in which we will talk about a massive collision between two vehicles this morning near village Khai Fame Ki on Ferozepur Fazilka Road. In this accident, along with 3 teachers, 1 driver died on the spot

बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें बात करेंगे कि फिरोजपुफाजिल्का रोड (Ferozepur Fazilka Road) पर गांव खाई फेमे की के पास आज सुबह दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस accident में 3 अध्यापकों सहित 1 ड्राईवर की मौके पर मौत (3 teachers died) हो गई।

यह भी पढ़े :  हिमाचल PWD मंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार आपको बता दे अध्यापकों से भरी तूफान गाड़ी जलालाबाद से तरनतारन (Jalalabad towards Tarn Taran) की ओर जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही टेंपो ट्रेवलर बस अचानक गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी में करीब 7/8 अध्यापक सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 अध्यापकों और एक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं अन्य अध्यापक घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया ।

यह भी पढ़े :  कॉलेजों में BA, B.Sc and B.Com वार्षिक परीक्षा की फाइनल डेट शीट जारी

अंत में आपको यह भी बता दे घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है । वहीं लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल के साथ घायलों को इस गाड़ी से निकाला गया । उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments