Thursday, December 19, 2024
HomeStates NewsHaryana Newsजवान की हार्ट अटैक से मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा...

जवान की हार्ट अटैक से मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Panipat News : ताजा खबर आपको बता दें की Haryana के Panipat district के गांव अहर का करीब 52 वर्षीय जवान सत्यवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान ITBP में तैनात था। उनकी तैनाती Panchkula में थी। बताया जा रहा है कि जवान की Chandigarh PGI में इलाज के दौरान मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक परिवार Panipat district of Haryana में रहता है। आज जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। जवान सत्यवान का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंच चुका है। पार्थिव शरीर के साथ फोर्स की कई गाड़ियां आई हैं। शहीद जवान सत्यवान के तीन लड़के और एक लड़की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments