Wednesday, December 18, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत

दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत

Himachal Pradesh के Una district के Amb Tehsil के Takarla में जंगली जानवर के बाइक से टकराने के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र चेतराम निवासी टकारला उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए

यह भी पढ़े :  क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे!

आपको बता दे की जब वीरवार देर शाम टकारला लिंक रोड पर जा रहे थे। उसी दौरान एक जंगली जानवर उनकी बाइक से टकरा गया, जिस कारण गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें private hospital in Una ले जाया गया।

शुक्रवार सुबह उन्हें hospital से PGI Chandigarh रैफर किया गया परंतु उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

SP Una Arjit Sen Thakur ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  CM पद को जबरदस्त रेस, Pratibha Singh बोलीं- मैं हिमाचल का नेतृत्व कर सकती हूं

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments