Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में 2 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना

हिमाचल में 2 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना

आपको बता दे की हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार जताए हैं। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की बौछारें गिर सकती हैं।

वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। मतदान के दिन हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 11 और 12 नवम्बर को मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया है।

कुफरी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे (Temperature below freezing point in Kufri)

हिमाचल में बेशक सियासी पारा चढ़ रहा हो लेकिन सर्दी के कारण पहाड़ों का तापमान गिरना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

केलांग और कुफरी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे गिर चुका है। केलांग का न्यूनतम तापमान बीती रात माइनस 4 डिग्री और कुफरी का माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों के तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

Temperatures have dropped below freezing point in Keylong and Kufri. The minimum temperature in Keylong was recorded at minus 4 degree and Kufri at minus 1.4 degree last night. A drop of 1 to 3 degree Celsius has also been recorded in the temperature of other cities of the state.

आपको बता दे की कल्पा का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री, मनाली का 3 डिग्री और कोटखाई का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सैल्सियस गिर गया। इससे सुबह व शाम के वक्त सर्दी का अहसास होने लगा है।
Let us tell you that the minimum temperature of Kalpa fell by 1 degree, Manali’s 3 degree and Kotkhai’s minimum temperature fell by 4.4 degree Celsius. Due to this, there is a feeling of cold in the morning and evening.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments