Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : गहरी खाई में गिरी कार, चार मजदूरों की मौत

अति दर्दनाक : गहरी खाई में गिरी कार, चार मजदूरों की मौत

Car accident Shimla Kumarsain News

Shimla Kumarsain News : अप्पर शिमला के कुमारसेन थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। In the Kumarsain police station area of ​​Upper Shimla, a car went out of control and fell into a deep gorge.

शनिवार देर शाम हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हुआ है। सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं। जानकारी ये भी है कि इनमें तीन प्रवासी हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group  (CLICK HERE)

आपको बता दे की हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कुमारसेन पुलिस (Kumarsain police) की टीम के अलावा दमकल कर्मियों सहित बचाव दलों ने कड़ी मशक्कत से हताहतों व घायल को खाई से निकाला।

आशा वर्कर के पदों के लिए Interview 4 अक्टूबर को

पुलिस के मुताबिक कार में सवार पांच मजदूर ठियोग से कड़ेबाथ की ओर जा रहे थे कि सोनाधार में चालक ने संतुलन खोया और कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। According to the police, five laborers in the car were going from Theog to Kadebath when the driver lost his balance in Sonadhar and the car fell into a gorge about 500 meters deep.

हिमाचल में इन कर्मचारियों में खुशी की लहर : अधिसूचना जारी

इससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए मजदूर रिहायशी भवन में लेंटर डालने के काम के लिए जा रहे थे।

एसएचओ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि चार मृतकों में तीन प्रवासी हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है। एक घायल को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

हिमाचल की बेटी : हिमाचली टोपी पहन KBC की हॉट सीट पर बैठी

एक और दुखद खबर आपको बता दे की आज सुबह शिमला से सटे हसन वैली में सेब से लदे एक ट्रक के कार पर पलटने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। तीनों मृतक चौपाल उपमंडल के रहने वाले थे। Let us inform that this morning, three people were killed on the spot when a truck laden with apples overturned on the car in Hassan Valley, adjacent to Shimla. The three deceased were residents of Chaupal sub-division.

बड़ा हादसा : पेड़ से टकरा गई बस, 22 यात्री घायल

Bus accident Palampur Kangra Himachal

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments