Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsखड़ी कार को मारी टक्कर, 2 गाडिय़ां खाई में गिरीं, 13 😭

खड़ी कार को मारी टक्कर, 2 गाडिय़ां खाई में गिरीं, 13 😭

A Xylo car returning from the temple of Kamrunag deity rammed into an Alto car parked on the road and after that both the vehicles fell into the ditch. In this accident, 13 devotees including two children in both the vehicles were injured. All the people in the car belonged to the same family, while the people in the Xylo vehicle are said to be relatives among themselves. The injured were taken to the Civil Hospital Gohar with the help of local people from where 4 injured have been referred to Mandi Hospital.

Road accident Kamrunag temple

कमरुनाग (Kamrunag) देवता के मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर सड़क में खड़ी आल्टो कार से जा टकराई और इसके बाद दोनों गाडिय़ां खाईं में गिर गईं। इस हादसे में दोनों गाडिय़ों में सवार 2 बच्चों समेत 13 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे जबकि जाइलो गाड़ी में सवार लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नागरिक चिकित्सालय गोहर ले जाया गया जहां से 4 घायलों को मंडी अस्पताल (Mandi Hospital) रैफर किया गया है।

हिमाचल नौकरी : हिमाचल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका (CLICK HERE)

जाइलो गाड़ी में सवार घायलों की पहचान 50 वर्षीय भुंजला देवी निवासी जाहू, 59 वर्षीय सुनील कुमार निवासी जाहू, 43 वर्षीय देवराज निवासी खुलड्डा, 56 वर्षीय प्रकाश चंद निवासी मुंडखर, 25 वर्षीय इंदु निवासी जाहू, 29 वर्षीय रिशू निवासी जाहू, 26 वर्षीय अभिषेक निवासी जाहू, 88 वर्षीय लीला देवी निवासी चकमोह और 3 वर्षीय रियांशु निवासी भोरंज के रूप में हुई है। आल्टो कार में सवार घायलों की पहचान 43 वर्षीय भवनेश्वर निवासी समखेतर, 39 वर्षीय सुष्मा देवी पत्नी भवनेश्वर निवासी समखेतर, 11 वर्षीय प्रज्ञा पुत्र भवनेश्वर निवासी समखेतर व 6 वर्षीय धृति शर्मा निवासी समखेतर बताए जा रहे हैं।

रविवार शाम करीब 4 बजे दोनों गाडिय़ों में सवार श्रद्धालु वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जबाल गांव के पास आल्टो सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे आ रही जाइलो कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और आल्टो को टक्कर मार दी जिससे दोनों गाडिय़ां खाई में जा गिरीं। हादसे की भनक लगते ही जबाल और शाला गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया। एस.एच.ओ. गोहर देशराज ने घटना की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments