Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में 300 फुट गहरी खाई में गिरी थार

हिमाचल में 300 फुट गहरी खाई में गिरी थार

According to the information received, a Thar vehicle went uncontrollably and fell into a 300-feet deep gorge near Bharaun, ahead of the Kangnidhar helipad. The incident is being told about 12 o'clock in the night. Two people were in the vehicle and both were seriously injured. On receiving information about the incident, the team of Sadar police station reached the spot. On the other hand, Sadar SDM Ritika Jindal and Ward No. 4 councilor Rajendra Mohan also reached the spot immediately and helped in relief and rescue work.

मंडी शहर के साथ लगते भरौन गांव में एक थार के खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना बीती देर रात की है। घायल व्यक्ति जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है।

Accident in Kangnidhar helipad Mandi

मिली जानकारी के अनुसार कांगनीधार हेलीपैड (Kangnidhar helipad) से आगे भरौन के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में दो लोग सवार थे और दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। वहीं सदर एसडीएम रितिका जिंदल व वार्ड नंबर 4 के पार्षद राजेंद्र मोहन भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे व राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया।

घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान रितेश पटियाल, पुत्र शिवपाल सिंह निवासी, दुदर व जितेंद्र सिंह रावत पुत्र मुंशी राम रावत गांव छपौंन दुदर, जिला मंडी के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है और अभी खतरे से बाहर है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments