Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsदर्दनाक : बाइक व बस की टक्कर में 21 वर्षीय ITI प्रशिक्षु...

दर्दनाक : बाइक व बस की टक्कर में 21 वर्षीय ITI प्रशिक्षु की मौत

According to the information, on Wednesday morning, the youth was going to ITI Ghumarwin on a bike. Meanwhile, seeing the private bus going from Jahu to Ghumarwin (Jahu to Ghumarwin), the young man suddenly applied the brakes, due to which the bike went uncontrollably and collided about 25 feet ahead. With the help of local people, the youth was taken to the Community Health Center Bharari, where the doctor declared him brought dead.

painful accident in Ghumarwin Bilaspur

बिलासपुर (Bilaspur) जिला में एक दर्दनाक हादसे में आईटीआई प्रशिक्षु (ITI trainee) की मौत हो गई है। घुमारवीं उपमंडल (Ghumarwin sub-division) के तहत आने वाले भदरेट गांव के पास यह हादसा पेश आया है। पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह के समय युवक बाइक पर आईटीआई घुमारवीं (ITI Ghumarwin) जा रहा था। इसी दौरान जाहू से घुमारवीं (Jahu to Ghumarwin) की तरफ जा रही निजी बस को देख युवक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर करीब 25 फुट आगे जाकर बस से टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान (21) दिनेश कुमार, पुत्र मनोहर लाल गांव हम्बोट के रूप में हुई है। जो अपने ननिहाल बाड़ा दा घाट में रहता था। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की। उन्होंने बताया मृतक का पोस्टमार्टम Ghumarwin Hospital में करवाया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments