Wednesday, December 18, 2024
HomeEnglish Newsदर्दनाक खाई में गिरा ट्राला, चालक की मौके पर मौत

दर्दनाक खाई में गिरा ट्राला, चालक की मौके पर मौत

नेरीपुल-सनौरा मार्ग में नेई नेटी के समीप भून गांव के पास एक ट्राला गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्राले के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय पेश आया जब ट्राला (PB-65P 1988) नेरीपुल की तरफ से वापस सनौरा की ओर जा रहा था।

नेई नेटी के समीप भून नामक स्थान पर चालक ट्राले से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्राला गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान गीता राम पुत्र कांशीराम निवासी गांव नगाली बड़ोग जिला सोलन के रूप में की गई है। ट्राला खाली था और सामान छोड़कर वापस जा रहा था।

डीएसपी भीष्म ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक गीताराम का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम ने प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए फौरी सहायता प्रदान की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments