Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल प्रदेश : करंट लगने से युवती की मौत

हिमाचल प्रदेश : करंट लगने से युवती की मौत

उपमंडल Jogindernagar में एक 25 वर्षीय Kangra के Dehra की ज्योति की संदिग्ध हालात में मौत होने की दुखद जानकारी प्रकाश में आई है। सूचना के मुताबिक उक्त युवती विधानसभा देहरा की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस से सूचना के अनुसार उक्त 25 वर्षीय युवती एक बैंक की कर्मचारी भी बताई जा रही है वहीं जोगिंद्रनगर के तहत मकडैना गांव में एक किराये के कमरे में रहती थी।

अति दुखद : 45 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति का मिला शव

बताया जा रहा है कि उक्त युवती की करंट लगने से मौत हुई है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से देहरा निवासी ज्योति कमरे से बाहर नहीं निकली तो देर सायें स्थानीय बाशिंदों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी वहीं उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित भी किया गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवती का शव स्थान पर बरामद हुई।

अति दर्दनाक : खड्ड में डूबने से दो छात्रों की मौत

DSP Jogindernagar Lokindra Negi ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्योति के घरवालों को उसकी मृत्यु की सूचना दे दी गई है। ज्योति के पिता विनोद शर्मा भी जोगिंद्रनगर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments