Sundarnagar News : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धनोटू थाना अंतर्गत चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे (8-year-old child died painful accident Chandigarh Manali highway) में 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. सुंदरनगर उपमंडल के तरोट (Tarot in Sundernagar) के पास थार ने आठ वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : देखें तस्वीरों में कैसे डिपर कुचल डाली बाइक, 17 साल का ITI का छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल (Model School) में कक्षा तीन की छात्रा आठ वर्षीय अक्षिता दोपहर में स्कूल बस से उतरकर सर्विस रोड पर आ गई. इसी बीच बालिका को थार कार (एचपी31ई-1395) ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, लड़की के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़े : इंजेक्शन से 12 छात्राएं बेसुध : स्कूल में लगा था वैक्सीनेशन कैंप
थार चालक बच्ची को नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) ले गया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में उसकी जांच कर उसे PGI Chandigarh रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में मासूम की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक तुषार चौहान पुत्र नरेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
इस जानकारी की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
Recent Comments