Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal News7 साल का मासूम डूबा पानी की टंकी में मौत, परिजन गये...

7 साल का मासूम डूबा पानी की टंकी में मौत, परिजन गये थे काम पे

जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली (Haroli of district Una) के तहत बाथड़ी में 7 वर्षीय किशोर की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जीतू पुत्र छोटे राम निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि अपने परिजनों के साथ पिछले काफी समय से बाथड़ी में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं अगामी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जीतू के परिजन गुरुवार की सुबह उसे घर पर छोड़कर दिहाड़ी मजदूरी करने चले गये. जब वह शाम को लोटे तो देखा कि जीतू टैंक के पानी में डूबा हुआ है और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments