Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल प्रदेश में आज से होंगे 5 बड़े बदलाव, 10 नई योजनाएं...

हिमाचल प्रदेश में आज से होंगे 5 बड़े बदलाव, 10 नई योजनाएं होंगी लागू

The new financial year 2022-23 is starting from Friday. Along with this, there will be many important changes in the economy of Himachal Pradesh. Various budget announcements made by Chief Minister Jai Ram Thakur on March 4 will be implemented from April 1. Apart from this, many other arrangements will also change. There has been an increase of Rs 10 to 45 at Sanwara toll plaza on Kalka-Shimla NH-5. The facility of pass is also given to the drivers coming within a radius of 20 km from the Sanwara toll gate as per the rules.

नया वित्तीय वर्ष 2022-23 शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई अहम बदलाव होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से 4 मार्च को की गई विभिन्न बजट घोषणाएं 1 अप्रैल से लागू होंगी। इसके अलावा कई अन्य व्यवस्थाएं भी बदलेंगी। कालका-शिमला एनएच-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर 10 से 45 रुपये तक की वृद्धि हुई है। सनवारा टोल गेट से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पास की सुविधा भी नियमों के अनुसार दी जाती है।

इस पास के अब 280 की जगह 315 रुपये प्रति महीना लगेंगे। वहीं, हिमाचल में शुक्रवार को लगभग 1 लाख 80 हजार कर्मचारियों को नया पे स्केल मिलेगा। अब विभागों के करीब 20 हजार कर्मचारियों को यह पे स्केल देना शेष रह जाएगा। इस पर अभी इन कर्मचारियों की ओर से नए वेतन के लिए तीनों विकल्प सुझाए गए थे। लगभग 10 फीसदी कर्मचारियों को अभी नया वेतन नहीं दिया जा सकेगा। इन्हें विकल्प देने के लिए 15 अप्रैल का अतिरिक्त समय दिया गया है।

50 रुपये बढ़ जाएगी दिहाड़ी
हिमाचल प्रदेश में दिहाड़ी 300 रुपये से बढ़कर 350 रुपये हो जाएगी। सरकार इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी करेगी। यह अकुशल श्रमिकों की दिहाड़ी है। कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी मे इसी अनुपात में अलग से बढ़ोतरी होगी। विभिन्न श्रेणियों के मानदेय बढ़ाने की अधिसूचनाएं भी जारी की जा सकती हैं।

नई आबकारी नीति लागू होगी, देसी शराब होगी सस्ती, अंग्रेजी महंगी
हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होगी। इससे देसी शराब सस्ती तो अंग्रेजी वाइन महंगी होगी। देसी शराब 16 फीसदी सस्ती होगी। गोधन विकास निधि में एक रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे मौजूदा 1.50 रुपये से बढ़ाकर 2.50 रुपये किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार

आज से 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग पेंशन के पात्र
60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग पेंशन के पात्र होंगे। पात्रों के आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए मंजूर करने शुरू किए जाएंगे।

उत्पादकों से दूध खरीद का मूल्य बढ़ेगा
हिमाचल में दूध खरीद का मूल्य दो रुपये बढ़ाया जाएगा। यह अब 28.95 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जाएगा। यह खरीद दुग्ध उत्पादकों से प्रदेश सरकार की एजेंसी मिल्कफेड की ओर से की जाती है।

10 नई योजनाएं होंगी लागू
प्रदेश में 10 नई योजनाएं लागू होंगी। ये मुख्यमंत्री बाल सुपोषण, मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास, मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण, श्रेष्ठ शिक्षा गुणवत्ता प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण, बाल प्रतिभा छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन, कौशल आपके द्वार, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक और गरुड़।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments