हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित उपमंडल बंगाणा की सुकड़ियाल पंचायत में बनाए गए पानी के भंडारण टैंक में डूब जाने की वजह से एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई।
जब तक निकाला जा चुकी थी जान
बताया गया कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, इस हादसे की खबर मिलने के बाद मानो पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक बच्चे जा नाम करण कौशल सुपुत्र दिनेश कुमार था। मिली जानकारी के अनुसार जब शाम के वक्त बच्चे के परिजनों को वह नजर नहीं आया तो, उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।
घर के आंगन में बना हुआ था टैंक
इसी दौरान उन्होंने पाया कि उनका बच्चा घर के आंगन में बनाए गए पानी के भंडारण टैंक में डूबा हुआ है। वहीं, जबतक उन्होंने बच्चे को बाहर निकाला उसकी सांसें थम चुकी थीं। पंचायत उप प्रधान अरुण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार शाम पानी के टैंक में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई है।
Recent Comments