Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति शर्मनाक : पैसों का लालच देकर 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म

अति शर्मनाक : पैसों का लालच देकर 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म

A 4-year-old girl was raped by luring money. The incident took place in Sundernagar sub-division of Mandi district of Himachal Pradesh. Here a 4-year-old minor girl has been raped by a 27-year-old youth. Police arrested the accused youth and started investigation in the matter. According to the information, a woman living in Gram Panchayat Bhaur told in the complaint given to Sundernagar police that she lives with her husband and works as a brick kiln.

4-year-old girl rape Sundernagar Mandi Himachal

पैसों का लालच देकर 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का सामने आया है। घटना Himachal Pradesh के Mandi District के उपमंडल Sundernagar में हुई है। यहां एक 27 वर्षीय युवक द्वारा 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भौर में रहने वाली एक महिला ने Sundernagar police को दी गई शिकायत में बताया कि वह पति के साथ रहती है और ईंट भट्टे पर मजदूरी करती है।

बुधवार शाम को उसका पति सब्जी लाने कनैड़ बाजार गया था और वह ईंट के भट्टे में कार्य करने गई थी। उसी समय ईंट के भट्टे में कार्य करने वाले उत्तरप्रदेश के एक 27 वर्षीय युवक ने बेटी को पैसे का लालच देकर रिहायशी ढारा में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP Sundernagar Dinesh Kumar ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments