Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsखुशखबरी : HRTC बसों के किराये में 30 फीसदी तक छूट

खुशखबरी : HRTC बसों के किराये में 30 फीसदी तक छूट

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की वोल्वो बसों (Volvo buses of Himachal Road Transport Corporation (HRTC)) में लोगों को ऑफ सीजन में किराये में पांच से 30 फीसदी तक छूट मिलेगी। इससे दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले लोग करीब सामान्य बसों के किराये के समान ही सफर कर सकते हैं।

हालांकि, यह किराया बस में सीटों के हिसाब से होगा। पहली 20 सीटों पर कोई छूट नहीं होगी। बीच में और पीछे वाली सीटों में अलग-अलग छूट होगी। परिवहन निगम ने लोगों को राहत के लिए फ्लेक्सी फेयर योजना शुरू की है। इसमें एक से लेकर 20 नंबर की सीट तक पहले वाला किराया लगेगा।

21, 24, 25, 28 सीट पर पांच प्रतिशत, 22, 23, 26, 27 सीट पर दस प्रतिशत, 29, 32, 33 सीट पर 15 प्रतिशत, 30, 31, 34 सीट पर 20 प्रतिशत, 35, 37 सीट पर 25 और 36 व 38 सीट पर 30 प्रतिशत छूट मिलेगी।

इस तरह से अब पालमपुर या बीड़ से दिल्ली का किराया 30 फीसदी छूट के साथ 1480 के बजाय 998 रुपये प्रति सीट लगेगा। सामान्य बसों में दिल्ली का किराया 755 रुपये है। पालमपुर डिपो के डिप्टी डिवीजनल मैनेजर पंकज चड्डा ने पत्रकारों से कहा कि अब पूरे प्रदेश में एचआरटीसी की वोल्वो बसों में लोग कम किराये में सफर कर सकते हैं।

पठानकोट जाने वाली बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट
(50% discount on fares for women in buses going to Pathankot)

पंकज चड्ढा ने बताया कि प्रदेश से किसी भी कोने से पठानकोट जाने वाली बसों में महिलाओं को अब नारी को नमन योजना के तहत किराये में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले यह छूट नहीं मिल रही थी।

निजी वोल्वो बस संचालकों को लगेगा झटका

परिवहन निगम की वोल्वो बसों में किराये में छूट देने पर अब प्रदेश के निजी वोल्वो बस संचालकों को झटका लगेगा। निजी बस संचालक कम किराये में ही दिल्ली या चंडीगढ़ के लिए सवारियां ले जाते हैं। अब परिवहन निगम ने इसका तोड़ निकाला है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments