Saturday, October 19, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsअति दुखद : पांव फिसलने से 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत

अति दुखद : पांव फिसलने से 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत

A person from village Hawan, under police station Ghumarwin Bilaspur, died due to a fall. According to the information, the father of the deceased, Ramesh and his relatives told that the deceased had gone to do the work of carrying wood on a daily basis. After finishing the work at around 6 in the evening, when all the people were going to their respective homes, the deceased overtook these people.

पुलिस थाना घुमारवीं (बिलासपुर ) के अंतर्गत आने वाले गांव हवान के एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता रमेश व उसके परिजनों ने बताया कि मृतक दिहाड़ी पर लकड़ी ढुलाई का काम करने के लिए गया था। शाम के समय करीब 6 बजे काम खत्म करके जब सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे थे तो मृतक इस लोगों से आगे निकल गया।

आपको बता दें वहीं मृतक जब हवाण के पास पहुंचा तो अचानक उसका पांव फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया। व्यक्ति को गिरता देख परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी हरलोग पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पहचान (25)सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव हवाण के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।वहीं मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments