Sunday, December 15, 2024
HomeChamba Newsपहाड़ी से पत्थर गिरने से 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत

पहाड़ी से पत्थर गिरने से 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत

चंबा जिले के बौंदेड़ी से अपने घर जा रहे एक युवक की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भोडास डाकघर के गरवाण गांव निवासी महेश (23 वर्ष) पुत्र पुनो राम है.

वह मंगलवार शाम को बौंदेड़ी में अपना कार्य निपटाकर अपने घर की तरफ जा रहा था। बंडार के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर रास्ते की दूसरी तरफ खाई में जा गिरा। वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने जब उसे देखा तो उसे उपचार के लिए तुरंत नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया।

यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में रात के समय उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तीसा थाना से पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बुधवार को चंबा मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments