Tuesday, October 22, 2024
HomeHimachal Newsजहरीला पदार्थ खाने से 18 साल के युवक की मौत हो गई

जहरीला पदार्थ खाने से 18 साल के युवक की मौत हो गई

पुलिस थाना ऊना के तहत नारी गांव में एक 18 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। गंभीर हालत के चलते युवक को PGI Chandigarh भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

आपको बता दे की पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम कराने के बाद, शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले को लेकर आगामी जांच भी शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अजय, निवासी नारी, जिला ऊना (District Una) के रूप में हुई है।

युवक बारहवीं कक्षा का विद्यार्थी था

अजय स्थानीय स्कूल में बारहवीं कक्षा का विद्यार्थी था। जानकारी के अनुसार बीते दिन शनिवार को अजय खेतों में मौजूद था। यहां पर अज्ञात कारण के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी गंभीर हालत के बारे में जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने बिना देर किए अजय को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे।

यहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इससे पहले कि युवक पीजीआई तक पहुंच पाता, रास्ते में उसकी मौत हो गई। ASP Una Sanjeev Bhatia ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments