Wednesday, December 18, 2024
HomeHimachal Newsशर्मनाक : हिमाचल में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई 14 साल की...

शर्मनाक : हिमाचल में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई 14 साल की किशोरी

A case of rape of a 14-year-old girl has come to light in the capital Shimla. The incident is being told in the month of January this year. The parents took the daughter to KNH Hospital in the city on complaint of stomach ache. where she found out she was pregnant. Police has registered a case against the accused under rape, POCSO. As of now the accused has not been arrested. The victim is a migrant, living with her parents in Shimla town. According to the complaint lodged by the victim's father at the Mahila Police Station, the girl was taken to the hospital on Friday after she complained of abdominal pain, where doctors told that the girl was pregnant.

राजधानी Shimla में 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना इसी साल जनवरी माह की बताई जा रही है। पेट दर्द होने की शिकायत पर बेटी को माता-पिता शहर के केएनएच अस्पताल ले गये। जहां उसके गर्भवती होने का पता चला।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता प्रवासी है, जो अपने माता-पिता के साथ शिमला शहर में रह रही है। पीड़िता के पिता की ओर से महिला पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक किशोरी को शुक्रवार को पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की गर्भवती है।

किशोरी ने पूछताछ के दौरान परिजनों को बताया कि जनवरी महीने में वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अपने गांव गई थी। उस दौरान एक युवक ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सभी पहलुओं को देखते हुए कार्रवाई अमल में लाई रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments