Saturday, January 18, 2025
HomeChamba Newsदर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक...

दर्दनाक हादसा: 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया तिलक राज की दर्दनाक मोत

चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के सिहुंता में ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। 4 बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं मां की बुढ़ापे की लाठी टूट गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते बुधवार को तिलक राज (43) पुत्र बूटा राम निवासी गांव भलेरवासा अपने घर से 300 मीटर दूर न्याई रोड के ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। दिन भर अपना कार्य करने के बाद वह शाम को घर की तरफ जा रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में खड़ी मौत उसका इंतजार कर रही है।

तिलक राज घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था। उसकी 3 बेटियां और एक बेटा है। इस हादसे से पूरे गांव में माहौल गमगीन रहा। अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा इसकी भी चिंता सगे संबंधियों को सता रही है। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया और उसका अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशानघाट में किया गया। तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन द्वारा 25000 रुपए फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments